Saturday, 30 June 2018

दुखों की संजीवनी

दुखों की संजीवनी

चोट
खाये हुये लोग
खतरनाक हैं
क्योंकि वे सीख गये है
कैसे जीवित रहना है,
और यदि
आपको ईश्वर ने
दुखों का प्रसाद नही दिया
तो आप नहीं जानते
कि ऐसे जीवित रहना
हर रोज
जीवित रहने भर
मगर संजीविनी चखने जैसा है!

Twinkle Tomar



रेत के घर

दीवाली पर कुछ घरों में दिखते हैं छोटे छोटे प्यारे प्यारे मिट्टी के घर  माँ से पूछते हम क्यों नहीं बनाते ऐसे घर? माँ कहतीं हमें विरासत में नह...