Friday 9 April 2021

डिठौना

सबसे सुंदर पुष्प ही
लालच देता है सर्वाधिक
तोड़ लिये जाने को
डाली से नोच लिये जाने को!
खिलने के वर के साथ
खिले रहने का वरदान नहीं मिलता!
हर संतान के माथे पर डिठौना नहीं धरती,
नियति नटनी से अधिक 
विमाता होती है किसी किसी के लिये!

~टि्वंकल तोमर सिंह,लखनऊ। 

द्वार

1. नौ द्वारों के मध्य  प्रतीक्षारत एक पंछी किस द्वार से आगमन किस द्वार से निर्गमन नहीं पता 2. कहते हैं संयोग एक बार ठक-ठक करता है फिर मुड़ कर...