Friday, 9 April 2021

डिठौना

सबसे सुंदर पुष्प ही
लालच देता है सर्वाधिक
तोड़ लिये जाने को
डाली से नोच लिये जाने को!
खिलने के वर के साथ
खिले रहने का वरदान नहीं मिलता!
हर संतान के माथे पर डिठौना नहीं धरती,
नियति नटनी से अधिक 
विमाता होती है किसी किसी के लिये!

~टि्वंकल तोमर सिंह,लखनऊ। 

रेत के घर

दीवाली पर कुछ घरों में दिखते हैं छोटे छोटे प्यारे प्यारे मिट्टी के घर  माँ से पूछते हम क्यों नहीं बनाते ऐसे घर? माँ कहतीं हमें विरासत में नह...