सबसे सुंदर पुष्प ही
लालच देता है सर्वाधिक
तोड़ लिये जाने को
डाली से नोच लिये जाने को!
खिलने के वर के साथ
खिले रहने का वरदान नहीं मिलता!
हर संतान के माथे पर डिठौना नहीं धरती,
नियति नटनी से अधिक
विमाता होती है किसी किसी के लिये!
~टि्वंकल तोमर सिंह,लखनऊ।