Friday, 29 December 2017

प्रेम का सूत्र

प्रेम का सूत्र

उस तक पहुंचना हो तो
समय बराबर दूरी बटे चाल नही होता

चाल भी तेज रखो
दूरी भी कितनी कम क्यों न हो

पर समय कितना लगेगा
कोई सूत्र गणना नही कर सकता।
Twinkle Tomar


2 comments:

रेत के घर

दीवाली पर कुछ घरों में दिखते हैं छोटे छोटे प्यारे प्यारे मिट्टी के घर  माँ से पूछते हम क्यों नहीं बनाते ऐसे घर? माँ कहतीं हमें विरासत में नह...