Monday, 2 July 2018

अहम

अहम

कभी अहम्
चढ़ बैठता है
हृदय पर !

कभी हृदय
हावी हो जाता है
अहम् पर!

अहम् पर
दांव लगाने वाले
कसक बटोर पाते है
अपनी पोटली में !

अहम् हार कर
खेलने वाले जुआरी
खाली हाथ नहीं
हृदय जीत के जाते है !

©® Twinkle Tomar 

No comments:

Post a Comment

रेत के घर

दीवाली पर कुछ घरों में दिखते हैं छोटे छोटे प्यारे प्यारे मिट्टी के घर  माँ से पूछते हम क्यों नहीं बनाते ऐसे घर? माँ कहतीं हमें विरासत में नह...