Monday 23 July 2018

गुलशन के गल्ले में बहार रहे

पेडों में होड़ है,
कौन कितना अधिक
रंग सोख सकता है,
सूरज से,
मेरी आत्मा को
हरा रखने के लिये,
आखिर मेरी ही तो
हंसी के
सिक्कों की खनक से
गुलशन के गल्ले में
बहार रहे !
Twinkle Tomar




No comments:

Post a Comment

द्वार

1. नौ द्वारों के मध्य  प्रतीक्षारत एक पंछी किस द्वार से आगमन किस द्वार से निर्गमन नहीं पता 2. कहते हैं संयोग एक बार ठक-ठक करता है फिर मुड़ कर...