Monday 14 January 2019

शुरुआत

बेटी मैथ्स टेस्ट में फ़ेल हो गयी थी। उसने रोते हुये माँ को कोसा। "क्लास में सब ट्यूशन पढ़ते हैं, तुम मत भेजना मुझे ट्यूशन के लिये। जब मैं हाई स्कूल में फ़ेल हो जाऊंगी, तब तुम्हें अक्ल आएगी।"

शांति के लिये उसकी स्कूल की महंगी फ़ीस ही भारी पड़ रही थी फ़िर ये ट्यूशन का खर्चा..

जब बेटी सो रही थी, शांति ने उसकी मैथ्स बुक उठायी। हाईस्कूल तक मैथ्स में तेज होने के बावजूद उसके पिता ने आगे नही पढ़ाया। वो जीवन में पिछड़ गयी ,उसकी बेटी नही पिछड़ेगी। उसकी मैथ्स टीचर बनकर उसे नई शुरुआत करनी होगी।
Twinkle Tomar

1 comment:

द्वार

1. नौ द्वारों के मध्य  प्रतीक्षारत एक पंछी किस द्वार से आगमन किस द्वार से निर्गमन नहीं पता 2. कहते हैं संयोग एक बार ठक-ठक करता है फिर मुड़ कर...