Thursday 14 January 2021

बंदिनी



मैं चरखी बन 
घूर्णन करती रही
कि तुम पतंग बन 
उत्तुंग मेह-शिखर से
ऊँची उड़ान भर सको,
मृत्यु से अधिक 
भय है मुझे
डोर के कट जाने का !

~टि्वंकल तोमर सिंह,लखनऊ। 

No comments:

Post a Comment

द्वार

1. नौ द्वारों के मध्य  प्रतीक्षारत एक पंछी किस द्वार से आगमन किस द्वार से निर्गमन नहीं पता 2. कहते हैं संयोग एक बार ठक-ठक करता है फिर मुड़ कर...