Saturday, 29 May 2021

मैं क्या हूँ..?

वह प्रेम में था
उसने कहा
तुम नहीं जानती हो
तुम क्या हो..

उसने बहुत प्रयास किया
फिर वह जान गई 
'मैं क्या हूँ..'
अब उसने कहा 
तुम अहंकारी हो...

वह अब भी प्रेम में है
स्वयँ के !

~टि्वंकल तोमर सिंह,लखनऊ। 

No comments:

Post a Comment

रेत के घर

दीवाली पर कुछ घरों में दिखते हैं छोटे छोटे प्यारे प्यारे मिट्टी के घर  माँ से पूछते हम क्यों नहीं बनाते ऐसे घर? माँ कहतीं हमें विरासत में नह...