प्रेम
जैसे कि एक पेड़ में छुपी हों
जितनी भी अदृश्य कलियाँ
एक साथ खिल गयीं हों
जैसे कि गुलाबजल का मर्तबान हो
और ढक्कन खोलने के प्रयास में
फिसल कर टूट गया हो
जैसे कि एक बुझ चली आग हो
किसीे के अनजाने में गुग्गल डाल देने से
बलखाता धुआं उठा हो
जैसे कि उसने दिया हो
झूठा प्याला हल्के मीठे शर्बत का
अमृत का स्वाद मिला हो
Twinkle Tomar
जैसे कि एक पेड़ में छुपी हों
जितनी भी अदृश्य कलियाँ
एक साथ खिल गयीं हों
जैसे कि गुलाबजल का मर्तबान हो
और ढक्कन खोलने के प्रयास में
फिसल कर टूट गया हो
जैसे कि एक बुझ चली आग हो
किसीे के अनजाने में गुग्गल डाल देने से
बलखाता धुआं उठा हो
जैसे कि उसने दिया हो
झूठा प्याला हल्के मीठे शर्बत का
अमृत का स्वाद मिला हो
Twinkle Tomar
No comments:
Post a Comment