हिमानी मैम क्लास में जैसे ही घुसी आकाश विकास एक दूसरे की ओर देख के मुस्कुरा उठे।
"क्या हुआ आकाश ? कोई खास बात ?"
"मैम जी, सोशल साइंस के सर ने प्रोजेक्ट बनाने को दिया था। विकास को इसमें A ग्रेड मिला है।"
" तो ये तो अच्छी बात है। इसमें हँसने वाली क्या बात है ?"
"मैम जी,प्रोजेक्ट पर्यावरण प्रदूषण पर था।"
"अच्छा तो ?"
"अ.. अ..कुछ नहीं मैम जी..."
"अरे बोलो तो हिचको नही.."
"मैम जी, इसने वायु प्रदूषण का उदाहरण लिखा था कि हिमानी मैम जब स्कूल के गेट की चढ़ाई पर कार चढ़ाती है तो उनकी कार बहुत धुआं देती है।
सर ने आपका नाम देखकर इसे A ग्रेड दे दिया। कहा वेरी गुड।"
Twinkle Tomar
No comments:
Post a Comment