Tuesday 18 September 2018

वायू प्रदूषण

हिमानी मैम क्लास में जैसे ही घुसी आकाश विकास एक दूसरे की ओर देख के मुस्कुरा उठे।

"क्या हुआ आकाश ? कोई खास बात ?"

"मैम जी, सोशल साइंस के सर ने प्रोजेक्ट बनाने को दिया था। विकास को इसमें A ग्रेड मिला है।"

" तो ये तो अच्छी बात है। इसमें हँसने वाली क्या बात है ?"

"मैम जी,प्रोजेक्ट पर्यावरण प्रदूषण पर था।"

"अच्छा तो ?"

"अ.. अ..कुछ नहीं मैम जी..."

"अरे बोलो तो हिचको नही.."

"मैम जी, इसने वायु प्रदूषण का उदाहरण लिखा था कि हिमानी मैम जब स्कूल के गेट की चढ़ाई पर कार चढ़ाती है तो उनकी कार बहुत धुआं देती है।
सर ने आपका नाम देखकर इसे A ग्रेड दे दिया। कहा वेरी गुड।"

Twinkle Tomar

No comments:

Post a Comment

द्वार

1. नौ द्वारों के मध्य  प्रतीक्षारत एक पंछी किस द्वार से आगमन किस द्वार से निर्गमन नहीं पता 2. कहते हैं संयोग एक बार ठक-ठक करता है फिर मुड़ कर...