Monday, 17 September 2018

सबसे खूबसूरत औरत

" कितने साल पहनोगी ये साड़ी? पुरानी हो गयी है।"

"ये तुमने शादी की पहली सालगिरह पर दी थी। तब तुमने कहा था इस साड़ी में मैं दुनिया की सबसे खूबसूरत स्त्री लग रही हूँ।"

"पर अब दस साल हो गये है इसे। किसी को दे दो।"

टिया ने बेमन से साड़ी कामवाली को दे दी।

एक दिन कामवाली उसी साड़ी में गाना गुनगुनाते हुये काम कर रही थी।

"क्या बात है गुलाबो, आज बहुत खुश हो।"

"मेमसाब , आज मेरी शादी की पहली सालगिरह है। मेरा आदमी बोला तुम इस साड़ी में दुनिया की सबसे खूबसूरत औरत लग रही हो।"

Twinkle Tomar

No comments:

Post a Comment

रेत के घर

दीवाली पर कुछ घरों में दिखते हैं छोटे छोटे प्यारे प्यारे मिट्टी के घर  माँ से पूछते हम क्यों नहीं बनाते ऐसे घर? माँ कहतीं हमें विरासत में नह...