" कितने साल पहनोगी ये साड़ी? पुरानी हो गयी है।"
"ये तुमने शादी की पहली सालगिरह पर दी थी। तब तुमने कहा था इस साड़ी में मैं दुनिया की सबसे खूबसूरत स्त्री लग रही हूँ।"
"पर अब दस साल हो गये है इसे। किसी को दे दो।"
टिया ने बेमन से साड़ी कामवाली को दे दी।
एक दिन कामवाली उसी साड़ी में गाना गुनगुनाते हुये काम कर रही थी।
"क्या बात है गुलाबो, आज बहुत खुश हो।"
"मेमसाब , आज मेरी शादी की पहली सालगिरह है। मेरा आदमी बोला तुम इस साड़ी में दुनिया की सबसे खूबसूरत औरत लग रही हो।"
Twinkle Tomar
No comments:
Post a Comment