Sunday 14 April 2019

कितने जन्म और


परमपिता जब
बाँट रहे थे बीज
मुझे मिले थे
देर से उगने वाले
पौधों के बीज
खाद पानी धूप
इनकी परवरिश को
काफी नही
धैर्य का मंत्र भी
फूंकना होता है
जड़ों में !
चलो ठीक है
कौन सा एक ही जन्म
बिताना है यहाँ
मैं प्रतीक्षा करूँगी !

Twinkle Tomar Singh

No comments:

Post a Comment

द्वार

1. नौ द्वारों के मध्य  प्रतीक्षारत एक पंछी किस द्वार से आगमन किस द्वार से निर्गमन नहीं पता 2. कहते हैं संयोग एक बार ठक-ठक करता है फिर मुड़ कर...