रोज़ कॉलेज आते जाते इस बन्द दरवाजे को देखती थी।बड़ा आकर्षक लगता था सफेद दीवार नीला दरवाजा। हम माध्यम वर्ग वाले लोगों के घरों में एक ही रंग के दरवाजे होते हैं-भूरे।
एक दिन एक बूढ़े अंकल उस घर के बाहर दिखाई दिये। उनको हेलो बोला और उनके नीले दरवाजे की तारीफ कर दी-"वेरी स्टाइलिश।"
अंकल हँसने लगे- "बेटा,मैं देहात से जुड़ा हुआ जमीनी आदमी हूँ।आज भी देहातों में मान्यता है नीले रंग का दरवाजा ऊपरी बाधा को दूर रखता है।मुझे नही पता था मेरा गँवारपना बड़े शहर में स्टाइलिश माना जायेगा।"
Twinkle Tomar Singh
No comments:
Post a Comment