श्वास प्रश्वास की राह से होकर
एक अदृश्य,अदृष्ट संसार पा लेना
सांसों के एकतारे को साध कर
ईश्वर को अपनी लय पर थाम लेना
आत्मा का महात्मा से योग
मन का महामन से मेल, बस
यही कुल सकल आय जीवन की
महायोग अन्ततः हर जन्म का !!
टि्वंकल तोमर सिंह,लखनऊ।
दीवाली पर कुछ घरों में दिखते हैं छोटे छोटे प्यारे प्यारे मिट्टी के घर माँ से पूछते हम क्यों नहीं बनाते ऐसे घर? माँ कहतीं हमें विरासत में नह...
No comments:
Post a Comment