Tuesday 1 September 2020

विदा



एक पोटली के
सिरों को कस दो
एक छोटा सा मुख
शेष रहता है
वो शब्द है
विदा...!

अनगिनत शब्द
संवेदनायें अपरिमेय
अथाह भाव-आवेश
मानस-पोटली में 
धरे रह जाते है
अधर बुदबुदा देते हैं
विदा...!

टि्वंकल तोमर सिंह,लखनऊ। 




No comments:

Post a Comment

द्वार

1. नौ द्वारों के मध्य  प्रतीक्षारत एक पंछी किस द्वार से आगमन किस द्वार से निर्गमन नहीं पता 2. कहते हैं संयोग एक बार ठक-ठक करता है फिर मुड़ कर...