Sunday, 27 September 2020

प्रतिशोध

एक अंतिम क्षण आया
जब मुझे लगा तुम्हारा प्रेम
गला देगा मुझे 
एक अम्ल की भांति

मैंने प्रतिशोध लिया
हर दिन, हर क्षण
हर काल में, हर हाल में
तुम्हें और अधिक प्रेम करके

प्रेम-प्रतिशोध ताप की तरह चढ़ता है
सारे दंभ-अहं विषाणुओं के नाश के लिये

काश संसार के सारे प्रतिशोध यूँ ही लिये जाते !

~ टि्वंकल तोमर सिंह,लखनऊ। 

No comments:

Post a Comment

रेत के घर

दीवाली पर कुछ घरों में दिखते हैं छोटे छोटे प्यारे प्यारे मिट्टी के घर  माँ से पूछते हम क्यों नहीं बनाते ऐसे घर? माँ कहतीं हमें विरासत में नह...