Sunday 27 September 2020

प्रतिशोध

एक अंतिम क्षण आया
जब मुझे लगा तुम्हारा प्रेम
गला देगा मुझे 
एक अम्ल की भांति

मैंने प्रतिशोध लिया
हर दिन, हर क्षण
हर काल में, हर हाल में
तुम्हें और अधिक प्रेम करके

प्रेम-प्रतिशोध ताप की तरह चढ़ता है
सारे दंभ-अहं विषाणुओं के नाश के लिये

काश संसार के सारे प्रतिशोध यूँ ही लिये जाते !

~ टि्वंकल तोमर सिंह,लखनऊ। 

No comments:

Post a Comment

द्वार

1. नौ द्वारों के मध्य  प्रतीक्षारत एक पंछी किस द्वार से आगमन किस द्वार से निर्गमन नहीं पता 2. कहते हैं संयोग एक बार ठक-ठक करता है फिर मुड़ कर...