Tuesday 10 November 2020

सुदीप्त

मृत्यु 
मात्र एक ब्लैक होल से 
बढ़कर कुछ नहीं

काल कोठरी में जाकर 
सब एक समान हो जाते हैं
जैसे अन्धकार में लुप्तलोचन

अंतर मात्र इतना रहा
स्याह-काल में प्रवेश से पहले
कौन कितना सुदीप्त रहा ! 

~टि्वंकल तोमर सिंह,लखनऊ। 

No comments:

Post a Comment

द्वार

1. नौ द्वारों के मध्य  प्रतीक्षारत एक पंछी किस द्वार से आगमन किस द्वार से निर्गमन नहीं पता 2. कहते हैं संयोग एक बार ठक-ठक करता है फिर मुड़ कर...