Monday, 19 March 2018

भाग्य का फल

भाग्य का फल

आपने
अपने आपको
न जाने कितने सालों तक
मथा होगा !
तब जाकर
कुछ सुख के पल
ऊपर तैरते हुए दिखे होंगे !

न जाने कितनी
बारिशों को सहा होगा,
कड़ी धूप में रंग काला और
चमड़ी को कड़ा किया होगा,
तब जाकर
फल का एक मीठा टुकड़ा
चखा होगा।

पर ये सब
उसी एक पल
व्यर्थ हो जाता है,
जिस पल आपकी किसी
छोटी सी सफलता से ही
वे ईर्ष्या करने लगते है,
डाह करते है

और उसे आपके भाग्य का फल बता देते है!
Twinkle Tomar

Monday, 12 March 2018

शेर

फ़रिश्ता बनाम इंसान

फ़रिश्ते रिश्तों में कब बंध सके है भला
एक इंसान की ही तलब है हर किसी को
Twinkle Tomar

Thursday, 8 March 2018

International Women's Day

Women's Day 

कभी सोचा कि जब कोई निःसंतान दंपति किसी बच्चे को गोद लेने की सोचते है तो उनकी प्राथमिकता में लड़की क्यों होती है?
जबकि उन्हें अच्छे से पता है लड़की विवाह के बाद अपने घर चली जाएगी। या शायद मायके और ससुराल के बीच की जद्दोजहद में उन्हें उतना वक़्त न दे पाये।

इसलिये कि लड़की न केवल खिलाने में, दुलार करने में प्यारी होती है,वरन अपने अभिभावकों के प्रति ज़्यादा समर्पित होती है। एक स्त्री हृदय में ज्यादा ममता ,करुणा और दुलार होता है। सबसे बड़ी बात लड़कों की तरह उनके गलत संगति में पड़ने , सिगरेट शराब का शौक लगने, बवाल करने और बेवकूफ़ बनाने के कम चांस होते है।

जिस घर का आंगन लड़कियों से हरा भरा होता है
और अगर उसमें उनकी खिलखिलाहट गूंजती है
तो उस घर के आधे से ज्यादा वास्तु दोष यूँ ही मिट जाते है।
Twinkle Tomar

रेत के घर

दीवाली पर कुछ घरों में दिखते हैं छोटे छोटे प्यारे प्यारे मिट्टी के घर  माँ से पूछते हम क्यों नहीं बनाते ऐसे घर? माँ कहतीं हमें विरासत में नह...