भाग्य का फल
आपने
अपने आपको
न जाने कितने सालों तक
मथा होगा !
तब जाकर
कुछ सुख के पल
ऊपर तैरते हुए दिखे होंगे !
न जाने कितनी
बारिशों को सहा होगा,
कड़ी धूप में रंग काला और
चमड़ी को कड़ा किया होगा,
तब जाकर
फल का एक मीठा टुकड़ा
चखा होगा।
पर ये सब
उसी एक पल
व्यर्थ हो जाता है,
जिस पल आपकी किसी
छोटी सी सफलता से ही
वे ईर्ष्या करने लगते है,
डाह करते है
और उसे आपके भाग्य का फल बता देते है!
Twinkle Tomar
आपने
अपने आपको
न जाने कितने सालों तक
मथा होगा !
तब जाकर
कुछ सुख के पल
ऊपर तैरते हुए दिखे होंगे !
न जाने कितनी
बारिशों को सहा होगा,
कड़ी धूप में रंग काला और
चमड़ी को कड़ा किया होगा,
तब जाकर
फल का एक मीठा टुकड़ा
चखा होगा।
पर ये सब
उसी एक पल
व्यर्थ हो जाता है,
जिस पल आपकी किसी
छोटी सी सफलता से ही
वे ईर्ष्या करने लगते है,
डाह करते है
और उसे आपके भाग्य का फल बता देते है!
Twinkle Tomar
No comments:
Post a Comment