Friday, 6 April 2018

अमृता प्रीतम बनाम नागराज


पुरानी किताबों की पुरानी दुकान थी।
सरसों से तेल निकाला जा चुका था, किताबें सरसों की खली की तरह खोजट पड़ी थीं।
साहित्य प्रेमी हूँ ,उस खली में से भी तेल सोखने पहुंच गयी।
एक तरफ अमृता प्रीतम की पिंजर की पूरो की बोली लगी तीस रुपये में। नागराज भी वहाँ थे अपनी पुरानी कॉमिक्स साम्राज्य के साथ इतरा रहे थे।
न मालूम क्यों ऐसा लगा कि वो इतरा भी रहे हैं और हेय दृष्टि से पिंजर में बंद पूरो को देख रहे हैं।

आख़िरकार नागराज को भी लेने का मन बन गया बच्चों के लिये।किताबों के सौदागर से उनकी क़ीमत पूछी।
हनक के साथ वो बोला -सौ रुपये (जिस पर प्रिंट दाम पड़ा था आठ रुपये।)

नागराज के दम्भ का रहस्य मुझसे छुपा न रहा फिर !
Twinkle Tomar


No comments:

Post a Comment

रेत के घर

दीवाली पर कुछ घरों में दिखते हैं छोटे छोटे प्यारे प्यारे मिट्टी के घर  माँ से पूछते हम क्यों नहीं बनाते ऐसे घर? माँ कहतीं हमें विरासत में नह...