Wednesday, 23 May 2018

मेरी टॉयलेट एक प्रेम कथा

मेरी-टॉयलेट एक प्रेम कथा

किस्सा उस वक़्त का है जब मेरी चुनाव में ड्यूटी लगी थी।मेरी टीम में पांच लोग थे ,जिनमेें  मैं इकलौती महिला थी।अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मैं अपने साथ अपने भतीजे को लेकर गयी थी। ट्रक में गाय भैसों की तरह भरकर हमें हमारे डेस्टिनेशन 'तुलसीपुर बंजर' नामक गाँव मे उतार दिया गया। उस गाँव के प्राथमिक विद्यालय में हमे मतदान केंद्र बनाना था।

शाम हो चली थी।दूर दूर तक फैले खेतों के बीच मे गहराते अंधेरे में तुलसीपुर बंजर प्राथमिक विद्यालय वाकई बंजर लग रहा था।बिजली नामक चिड़िया वहां से न मालूम कब से फुर्र थी।

विद्यालय में प्रवेश करते ही पहली चिंता जो मेरे मन मे जागी वो ये थी कि टॉयलेट किधर है ?
रात में उबड़ खाबड़ जमीन पर अंधेरे में टूटा फूटा शौचालय बड़ा ही भयावह लग रहा था।फिर भी अंधेरे में टटोलते टटोलते पता चल गया कि शौचालय सिर्फ नाम का है।और उसे शायद मिट्टी के भंडार गृह के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।

गाँव वाले बहुत अच्छे थे।हमारे चाय पानी खाने पीने सबका इंतेज़ाम कर दिया। पर मेरे ग्रामोफोन की सुई एक ही प्रश्न पर अटक गई थी। टॉयलेट किधर है? टॉयलेट का इंतजाम हो जाएगा?गांव की महिलाओं ने आश्वस्त किया चिंता न करो टॉयलेट है।

रात हमने उसी विद्यालय में लालटेन की रोशनी में मतदान की पर्चियां भरते हुए बिताई। मच्छरों ने हमे जरा भी अकेलेपन का अहसास नही होने दिया।ज्यादा थकान होने पर मैं सो गई।

सुबह उठकर मेरा रिकार्ड चालू हो गया। टॉयलेट किधर है? एक महिला मुझे पास के किसी घर मे ले गयी जहां सीढ़ीयों के नीचे हैंडपम्प लगा था और एक फटा सा पर्दा पड़ा था, जिसे हवा उड़ा उड़ा कर अपनी जगह व्यवस्थित करने की भरपूर कोशिश कर रहा थी।

अब मेरी समझ में आया ये इनका फाइव स्टार वाला टॉयलेट है। मैंने फिर समझाया शौचालय किधर है ?
तब उस महिला ने मेरे हाथ मे लोटा पकड़ा दिया और बोली चलो। उस लोटे के पानी मे मुझे अपने सारे पापों के चलचित्र चलते नज़र आने लगे।

फिलहाल पांच महिलायों के केंद्र में खुद को बौरे गांव का ऊंट सी महसूस करती मैं चल दी। मुझे अन्य महिलाओं के साथ लोटा हाथ मे पकड़े के जाते हुए देख के मेरा भतीजा हंस हंस के खटिया से गिर पड़ा। और इस किस्से से पूरे खानदान में मेरा उसने बहुत यशोगान किया।

दस मिनट की डांडी मार्च यात्रा के बाद हम अपने भव्य शौचालय पहुंचे। दूर दूर तक फैले सूने खेत फसल भी कट चुकी थी। मेरी सांस ऐसी अटकी कि उसने ऊपर आने से साफ मना कर दिया। एक जगह झाड़ झंगाड़ देख कर सब महिलाएं  बैठने लगी। मैं असमंजस में थी।मैंने कहा आगे से आड़ है तो क्या पीछे से पूरा खुला है। मेरी हालत देख के पहले ही वो हंस रही थी और हंसी उड़ाते हुए बोली काहे डेरात हौ ? कोई नही आएगा।
फिर मैंने पूछा-इसमें कोई सांप बिच्छु तो नही है।उन्होंने कहा- काहे नही है। सब है।

अब मेरी सांस के साथ सब कुछ जो जहां था, वहीं अटक गया। शिक्षित होने के नाते ये पता था किसी भी वेग पर ब्रेक लगाना सेहत के लिए अच्छा नही है। तो चारों पांचों गियर लगा कर मैंने बहुत कोशिश की मेरी कार दौड़ जाए पर मुझसे शर्म और लज्जा नामक दो स्पीड ब्रेकर के कारण हो न सका। सुबह पांच बजे से लेकर रात 8 बजे तक मैंने इसी स्थिति में गुजारा किया। दिन भर जितना हेक्टिक रहा उसकी तो बात ही जाने दीजिए। थकान और पेटदर्द के मारे बुरा हाल हो गया था।

शाम को जब मेरे पतिदेव मुझे कार से लेने आये तो मुझे उन्हें देखकर इतनी खुशी हुई ,जितनी उन्हें शादी में दूल्हे के रूप में आया देख के भी नही हुई थी। मैं उनसे सबके सामने ही चिपट कर फूट फूट कर रोने लगी। वहां से कार भगा कर आजतक का जो सबसे बेहतरीन तोहफा उन्होंने मुझे दिया - वो था एक पेट्रोल पंप पर कार रोकना जहां एक कामचलाऊ टॉयलेट था।

शौचालय को राहु का निवास माना जाता है,इसीलिए घरों में शौचालय नही बनवाये जाते थे। पर जरा सोचिए अपने घर की लक्ष्मी को बाहर शौच के लिए भेज कर आप कौन सा ग्रह मजबूत कर रहे है? ग्रह मजबूत हो भी जाये तो भी लड़की अगर जरा भी जागरूक है तो गृह जरूर कमजोर हो जाएगा।

Twinkle Tomar


Thursday, 10 May 2018

इस्कॉन मंदिर

अँग्रेजों का मंदिर

इस्कॉन मंदिर में सोलह सत्रह साल का एक अंग्रेज लड़का चौबीस पच्चीस साल के एक भारतीय लड़के को सिखा रहा था कि माला कैसे जपते हैं। सब नियम उसने सही से बताये, बस एक ही दिक्कत थी वो इंग्लिश में बता रहा था। इस कारण उस भारतीय लड़के को समझने में दिक्कत हो रही थी।

मैं थोड़ी दूर पर खड़ी देख रही थी।
कहीं न कहीं मेरे हिन्दू मन के अहम को ठेस लग रही थी। मेरे ही धर्म की बात ये अंग्रेज मेरे एक हिन्दू भाई को बता रहा है ,माला जपना सिखा रहा है।
थोड़ा मेरे अंदर की अध्यापिका चुप न बैठ सकी और थोड़ा ये भी जताना जरूरी लगा कि हमारे धर्म की बात हमें तो पता होंगी ही, मैं उन दोनों के बीच में कूद पड़ी।

हिंदी में बोल कर समझाया -" माला को अनामिका पर स्थित करो,मध्यमा और अंगूठे की सहायता से एक एक मनके को घुमाओ, तर्जनी को अलग रखो।"

मेरे हिन्दू भाई को समझ आ गया। मुझे तसल्ली मिली,  लगा जैसे कि मैंने ईस्ट इंडिया कंपनी से कोई जंग जीत ली हो। जाते जाते अंग्रेज लड़के ने मुस्कुरा कर मेरी ओर देखा और बोला - "थैंक्स सिस्टर !"

'थैंक्स सिस्टर' ये दो शब्द मेरे मन में गूंज कर रह गए। अहम कपूर बन उड़ गया। आख़िरकार वो अंग्रेज 'भाई' मुझे ये फिर से याद दिला गया कि मोहन के सामने अहम माया है । कृष्णा के दरबार में सब बराबर हैं !
Twinkle Tomar

Thursday, 3 May 2018

शेर

मुझे हराने की कोशिश में/खामखां हैरान है तू
जो मैं कह भर दूं /मैं हारी/दिल हार जायेगा तू
Twinkle Tomar

Tuesday, 1 May 2018

श्रम दिवस

श्रम दिवस
थुलथुल काया के स्वामी बड़े साब ट्रेडमिल पर दौड़े जा रहे थे , दौड़े जा रहे थे....मगर बढ़ा हुआ पेट था कि एक मिलीमीटर भी अपना व्यास कम करने तैयार नहीं था।
उनकी कोठी के सामने वाली ख़ाली जगह में एक इमारत उगाई जा रही थी। मजदूर सिर पर ईटें ढो रहे थे । न जाने क्यों बड़े साब को ऐसा लग रहा था कि उन मजदूरों के पतले और पिचके पेट उनके बढ़े हुये पेट की मुंह दबा कर खिल्ली उड़ा रहे हैं।
Twinkle Tomar

रेत के घर

दीवाली पर कुछ घरों में दिखते हैं छोटे छोटे प्यारे प्यारे मिट्टी के घर  माँ से पूछते हम क्यों नहीं बनाते ऐसे घर? माँ कहतीं हमें विरासत में नह...