Thursday 12 July 2018

मोहिनी


मेरे अदृश्य पंखों पर
आकाश नृत्य करता है

मेरे पैरों के नीचे बिछ के
धरती पालना झुलाती है

मेरी आँखें जहाँ रुके
दृश्य चित्रों में ढल जाते है

मेरी हंसी की थाप पर
नव ग्रह ठुमक कर चलते है

#मोहिनी
Twinkle Tomar



No comments:

Post a Comment

द्वार

1. नौ द्वारों के मध्य  प्रतीक्षारत एक पंछी किस द्वार से आगमन किस द्वार से निर्गमन नहीं पता 2. कहते हैं संयोग एक बार ठक-ठक करता है फिर मुड़ कर...