Monday 15 October 2018

पेड़ के पाप और पुण्य


वो कटा, किताबें बनी,पुस्तकालयों में सजीं
उस पेड़ ने पूर्व जन्म में बहुत पुण्य किये थे

वो कटा, किताबें बनी,कबाड़ी के तराजू में तुलीं
उस पेड़ ने अवश्य ही पूर्व जन्म में पाप किये होगें

Twinkle Tomar Singh

No comments:

Post a Comment

द्वार

1. नौ द्वारों के मध्य  प्रतीक्षारत एक पंछी किस द्वार से आगमन किस द्वार से निर्गमन नहीं पता 2. कहते हैं संयोग एक बार ठक-ठक करता है फिर मुड़ कर...