Thursday 24 January 2019

अजूबा

उसे जाने दिया मैंने अंदर।
कुछ रेज़गारी लेकर वो आया था। यूनिफार्म पहने बच्चों की पंक्ति में अकेला वही मैले कुचैले कपड़ों में अलग नज़र आ रहा था।
बाहर दुनिया उसे अजूबा समझ रही थी। और उसे अंदर अजायबघर में अजूबे देखने थे।

Twinkle Tomar Singh

No comments:

Post a Comment

द्वार

1. नौ द्वारों के मध्य  प्रतीक्षारत एक पंछी किस द्वार से आगमन किस द्वार से निर्गमन नहीं पता 2. कहते हैं संयोग एक बार ठक-ठक करता है फिर मुड़ कर...