Thursday 11 April 2019

होंठ पराये मुस्कान अपनी


"मौसी, पौधा बेकार में लगा रही हो। जब तक इसमें फूल आयेंगे तुम अपने बेटे के पास अमेरिका में होगी।"

"बिटिया कभी कभी होंठ पराये होते हैं, पर मुस्कान अपनी होती है।"

मैं पराई ही तो थी उनके लिये...नौकरानी की बेटी। मौसी को भगवान के पास पहुँचे दो वर्ष हो चुके। आज मेरे इक्कीसवें जन्मदिन पर बैंक से मैसेज आया है- मिसेज़ राठौर के द्वारा शुरू की गई सुकन्या योजना में निवेश मैच्योर हो गया है। आप धन निकाल सकती हैं।

मौसी के पौधे में ढेर सारे फूल खिले थे। उनमें मौसी मुस्कुरा रहीं थीं...मेरी खुशियों की शुरुआत देखकर।

Twinkle Tomar Singh

No comments:

Post a Comment

द्वार

1. नौ द्वारों के मध्य  प्रतीक्षारत एक पंछी किस द्वार से आगमन किस द्वार से निर्गमन नहीं पता 2. कहते हैं संयोग एक बार ठक-ठक करता है फिर मुड़ कर...