Tuesday, 12 November 2019

आदि अंत

जानती हो
सफल जीवन
सुनियोजित होता है
जीवन में सदैव
एक प्लान 'ब'
रखना चाहिये 
विकल्प में
उसके एक हाथ में
कोई प्रतियोगी पुस्तक थी
दूसरे हाथ में 
मेरे हाथ की
नर्माहट थी


मैंने अपना 
दूसरा हाथ भी
उसके हाथ पर 
रखते हुये कहा
प्रेम सुनामी की तरह है
सारे विकल्प 
धरे रह जाते है
मेरे लिये 
प्रेम में प्लान 'अ' ही
आदि है 
और अंत भी ! 

~टि्वंकल तोमर सिंह, लखनऊ।

No comments:

Post a Comment

रेत के घर

दीवाली पर कुछ घरों में दिखते हैं छोटे छोटे प्यारे प्यारे मिट्टी के घर  माँ से पूछते हम क्यों नहीं बनाते ऐसे घर? माँ कहतीं हमें विरासत में नह...