Tuesday 12 November 2019

आदि अंत

जानती हो
सफल जीवन
सुनियोजित होता है
जीवन में सदैव
एक प्लान 'ब'
रखना चाहिये 
विकल्प में
उसके एक हाथ में
कोई प्रतियोगी पुस्तक थी
दूसरे हाथ में 
मेरे हाथ की
नर्माहट थी


मैंने अपना 
दूसरा हाथ भी
उसके हाथ पर 
रखते हुये कहा
प्रेम सुनामी की तरह है
सारे विकल्प 
धरे रह जाते है
मेरे लिये 
प्रेम में प्लान 'अ' ही
आदि है 
और अंत भी ! 

~टि्वंकल तोमर सिंह, लखनऊ।

No comments:

Post a Comment

द्वार

1. नौ द्वारों के मध्य  प्रतीक्षारत एक पंछी किस द्वार से आगमन किस द्वार से निर्गमन नहीं पता 2. कहते हैं संयोग एक बार ठक-ठक करता है फिर मुड़ कर...