जानती हो
सफल जीवन
सुनियोजित होता है
जीवन में सदैव
एक प्लान 'ब'
रखना चाहिये
विकल्प में
उसके एक हाथ में
कोई प्रतियोगी पुस्तक थी
दूसरे हाथ में
मेरे हाथ की
नर्माहट थी
मैंने अपना
दूसरा हाथ भी
उसके हाथ पर
रखते हुये कहा
प्रेम सुनामी की तरह है
सारे विकल्प
धरे रह जाते है
मेरे लिये
प्रेम में प्लान 'अ' ही
आदि है
और अंत भी !
~टि्वंकल तोमर सिंह, लखनऊ।
No comments:
Post a Comment