Thursday 14 November 2019

सीधे रास्तों की टेढ़ी चाल

पहाड़ से सीधे लम्बवत गिरती नदी
बनाने वाले बच्चे नही जानते
नाला बनकर सूख जाएगी 
नदी ये एक दिन

छोटी इ,बड़ी ई पढ़ने वाले
बच्चे बिल्कुल नहीं समझते
छोटा-बड़ा बस दो भागों में
बँट जायेगा संसार

डेका, हेक्टा, किलो सीखते 
बच्चे कभी नहीं जान पाते
टन भर बोझ काबिज़ हो जाएगा
उन पर एक दिन


गोल दुनिया की भूलभुलैया में
सीधे रास्तों पे टेढ़ी चाल चलाकर
कोई बचपन पका कर प्रौढ़ 
बना जाता है एक दिन
जैसे खरगोश को पहुँचा देते हैं
बच्चे गाजर तक ! 

टि्वंकल तोमर सिंह


No comments:

Post a Comment

द्वार

1. नौ द्वारों के मध्य  प्रतीक्षारत एक पंछी किस द्वार से आगमन किस द्वार से निर्गमन नहीं पता 2. कहते हैं संयोग एक बार ठक-ठक करता है फिर मुड़ कर...