Thursday, 12 March 2020

मशकबीन

माना कि
जाने देना 
सदा से आसान रहा है
मशकबीन पर
वापस बुला लेने वाली 
संगीत-लहरी छेड़ने से 

अपने अंदर के
उस छोटे से 
छटपटाते हिस्से को
कैसे उत्तर देते हो
जो फुसफुसाता रहता है
'रोका क्यों नहीं?'

© ® टि्वंकल तोमर सिंह,लखनऊ। 

No comments:

Post a Comment

रेत के घर

दीवाली पर कुछ घरों में दिखते हैं छोटे छोटे प्यारे प्यारे मिट्टी के घर  माँ से पूछते हम क्यों नहीं बनाते ऐसे घर? माँ कहतीं हमें विरासत में नह...