Sunday 2 August 2020

विश्वविजेता

क्षणभंगुर जीवन का शोक
गहरा होता जाता आंखों के 
नीचे काले गड्ढों में

बुजुर्गों के आशीर्वाद, 
छोटों की दुआएं
शरत ऋतु में डालियों को
पुष्पवासित न कर पाने की विवशता में 
ठिठुरते रहते हैं

विश्वासघात चकित करते हैं
एक जादुई जिन्न की तरह
कुछ स्तब्ध क्षणों में 
सारे शोक किसी चिराग़ की तली में
दफन कर आते हैं

आँखें बंद किये
चौराहों पर खड़े हम अपने
उधड़े वस्त्र लिए
आँसुओं के धागों से सीते रहते हैं

मित्र आते हैं
हमें एक प्रतिमा का आदर सौंपने
माल्यार्पण की रीत प्रीत की तरह निभाकर
एक विश्व विजेता कप हाथ में थमाकर 
कंधे पर उठा लेते हैं ! 

~टि्वंकल तोमर सिंह,लखनऊ। 

No comments:

Post a Comment

द्वार

1. नौ द्वारों के मध्य  प्रतीक्षारत एक पंछी किस द्वार से आगमन किस द्वार से निर्गमन नहीं पता 2. कहते हैं संयोग एक बार ठक-ठक करता है फिर मुड़ कर...