Tuesday, 22 September 2020

भुवनमोहिनी

#भुवनमोहिनी

स्वर्ग के सारे आनंद 
विवर्ण हो जायें
यमपुरी के सारे नियम
ढीले पड़ जायें

काँस के रेशों को 
फूँक मारकर जब
उड़ा देती है वो 
जिसे पाटल हथेली भर 
कभी मिले ही नहीं

उसके अधरों पर धरा
निर्दोष मंदहास
संगीत सिद्ध देवदूतों के
वृन्दवादन को फीका 
कर आता है! 

~ टि्वंकल तोमर सिंह,लखनऊ। 
-------------------------------------------

No comments:

Post a Comment

रेत के घर

दीवाली पर कुछ घरों में दिखते हैं छोटे छोटे प्यारे प्यारे मिट्टी के घर  माँ से पूछते हम क्यों नहीं बनाते ऐसे घर? माँ कहतीं हमें विरासत में नह...