Monday, 23 July 2018

गुलशन के गल्ले में बहार रहे

पेडों में होड़ है,
कौन कितना अधिक
रंग सोख सकता है,
सूरज से,
मेरी आत्मा को
हरा रखने के लिये,
आखिर मेरी ही तो
हंसी के
सिक्कों की खनक से
गुलशन के गल्ले में
बहार रहे !
Twinkle Tomar




Saturday, 21 July 2018

विद्या का पुजारी


एक 'चतुर' नौजवान एक कॉलेज में पढ़ता था।
उसको 'स्त्री का मौन मुखर है' इस विषय पर प्रतियोगिता में भाषण देना था। उसकी मित्र एक पढ़ाकू लड़की थी, उसने इस विषय पर  एक लेख तैयार किया था। 'चतुर' नौजवान ने उसके रजिस्टर में ये लेेेख देखा और तुरंत गणना कर ली कि इसे भाषण के रूप में पढ़ा जा सकता है।
उसने तुरंत मोबाइल से लेख की फोटो खींची । घर पर एक कागज में लिखा और अच्छे से रट लिया।
कार्यक्रम में जब उसने वही लेख भाषण के रूप में अच्छे से सही भाव भंगिमाओं के साथ पढ़ा तो उसकी बहुत वाह वाह हुई। और प्रथम पुरस्कार के लिए उसका नाम चुन लिया गया।
लड़की के एक मित्र ने उसे इस कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग सुनाई।लड़की अचंभित रह गयी , बिना उसकी अनुमति के उसके लेख का प्रयोग किया गया। उसी के शब्द और कहीं पर उसे क्रेडिट तक नही दिया गया।
लड़की ने अकेले में बड़ी 'उदारता' के साथ उस नौजवान से इस विषय में बात की। उनकी काफी सरस और सहज बातचीत इस विषय पर हुई। नौजवान ने उसे भरोसा दिलाया - बहन, मैं ऐसा सोच भी कैसे सकता हूँ ? मैं मां सरस्वती का उपासक हूँ, 'विद्या' का पुजारी हूँ। अवश्य ही मुझसे भूल हुई है। आगामी पुरस्कार वितरण में जब मुझे पुरुस्कार के लिये बुलाया जाएगा , मैं आपका नाम लेकर इस गलती को सुधार दूंगा कि इसका श्रेय आपको जाता है।
पुरस्कार वितरण हुआ ,तारीख बीत गयी। नाम न लिया जाना था न लिया गया।
फिर एक दिन उस 'चतुर' नौजवान से उस लड़की ने उसके दो दोस्तों के सामने इस बात का जिक्र कर दिया । उसने तुरंत चाशनी से भी मीठे मधुर शब्दों में कहा - "मौका मिला तो जनता के सामने मंच पर मैं अपनी इस बहिन को श्रेय जरूर दूंगा।"
लेकिन उसने ऐसा किया नही।
एक बार पुनः कॉलेज में एक वाद विवाद, साहित्य, कविता पर कार्यक्रम होने थे। उन्हीं मित्रों में से एक मित्र ने लड़की से अनुमति लेकर उसी लेख में प्रयुक्त कविता की पंक्तियों को लड़की के नाम के साथ पढ़ा और साथ में ये जिक्र भी किया ये जो नौजवान महोदय मेरे साथ बैठे है , इन पंक्तियों को मुझसे पहले कई बार पढ़ चुके है। ये जरूर मेरी बात से सहमत होंगे।
अब उस 'चतुर' नौजवान का मुंह देखने लायक था।
" आप विद्या के कितने ही बड़े पुजारी क्यों न हों, अगर आपकी नीयत में खोट है तो विद्या के मंदिर में आपके द्वारा स्थापित शुद्ध देसी घी के दिये की लौ में भी खोट रहेगा।"
©® Twinkle Tomar 

Wednesday, 18 July 2018

सीढ़ियां

वो सीढ़ियां
जो दिखती तो थी
जाती हुई कहीं
पर पहुंचती कहीं नही थी
उनकी पहली ही
पायदान पर लिखा था
इन पर चढ़ना मना है !

वो स्त्रीरूपा
बौनी सी इन सीढ़ियों
के सामने
ठिठकी सी देखती है
जिसे जाने की चाह तो है
कहीं ऊपर
पर उसके पहले ही
कदम पर लिखा है
उसे आगे जाना मना है!
Twinkle Tomar

Thursday, 12 July 2018

मोहिनी


मेरे अदृश्य पंखों पर
आकाश नृत्य करता है

मेरे पैरों के नीचे बिछ के
धरती पालना झुलाती है

मेरी आँखें जहाँ रुके
दृश्य चित्रों में ढल जाते है

मेरी हंसी की थाप पर
नव ग्रह ठुमक कर चलते है

#मोहिनी
Twinkle Tomar



Monday, 9 July 2018

मन

मन

पिंजरे में बंद है
पर वनों का ध्यान करती है
उसका मन पिंजरे की सीमा परिधि में नही आता !

मन बावरा है, लोभी है,
साथ काया को ले उड़ता है
उसका तन वास्तविकता की सलाखों टकरा जाता !
Twinkle Tomar

Wednesday, 4 July 2018

वो पल

वो पल

ओह!
वो पल

जब धरती के
बंधन फिसल गये है
और मेरे अदृश्य पंखों पर
आकाश ने नृत्य किया है

सूर्य किरणों से
विभाजित बादलों में से
मैनें गुजरना चाहा है

मैनें पहाड़ों पर
मचलती हवा का
पीछा किया है
जहां कभी भी
क्रीड़ा कौतुक पक्षी भी
उड़ नहीं सका

मैनें नापी है अंतरिक्ष की उच्चता
ब्रह्मांड की अप्रत्याशित पवित्रता,

मेरा विश्वास करो,
मैनें भगवान के चेहरे को छुआ है !


(डाइकुण्ड पीक,डलहौजी से पहलौनी माता के मंदिर तक की अविस्मरणीय यात्रा)
Twinkle Tomar

Monday, 2 July 2018

अहम

अहम

कभी अहम्
चढ़ बैठता है
हृदय पर !

कभी हृदय
हावी हो जाता है
अहम् पर!

अहम् पर
दांव लगाने वाले
कसक बटोर पाते है
अपनी पोटली में !

अहम् हार कर
खेलने वाले जुआरी
खाली हाथ नहीं
हृदय जीत के जाते है !

©® Twinkle Tomar 

रेत के घर

दीवाली पर कुछ घरों में दिखते हैं छोटे छोटे प्यारे प्यारे मिट्टी के घर  माँ से पूछते हम क्यों नहीं बनाते ऐसे घर? माँ कहतीं हमें विरासत में नह...